ग्रामीण इलाकों में बढ़ता कोरोना का ग्राफ, बाहरी लोगों से मिलने से भी करने लगे है परहेज

5/13/2021 10:57:10 AM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : कोरोना की दूसरी लहर का कोहराम जारी है। वहीं, अब कोरोना संक्रमण के मामले शहरों की तुलना अब ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा आ रहे है। जिससे अब खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा गांवों में टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। इतना ही नहीं गावों में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की तरफ से ठीकरी पहरा लगाने के भी निर्देश दिए जा चुके हैं। अधिकारी गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करने में लगे हैं। 

बताया जा रहा है कि फतेहाबाद ज़िले के कई गांवों में पिछले दो सप्ताह के दौरान दर्जनों लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। ज़िले के गांव भोड़िया के ग्रामीणों की माने तो पिछले कुछ ही दिनों में केवल भोड़िया गांव में ही 1 दर्ज़न से अधिक लोगों ने  कोरोना के कारण अपनी जान गवां दी। ग्रामीणों के अनुसार गांव में अब भी बड़ी संख्या में लोग बीमार है, जिसके चलते उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक जितने भी लोगों की मौत हुई सभी को बुखार और खांसी थी। मरने वालों में कई युवा भी शामिल थे।  ग्रामीणों ने सरकार से गांव में सेन्टाइज़ेशन करवाने की मांग की है। साथ ही गांवों में कोरोना जांच और इलाज की सुविधा देने की भी मांग ग्रामीण कर रहे है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana