महापुरुषों को सदैव रखना चाहिए याद:सैनी

2/19/2017 10:33:49 AM

नारायणगढ़(सुशील):श्रम एवं रोजगार व खान एवं भू विज्ञान विभाग के राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमें सदैव अपने महापुरुषों को याद रखना चाहिए जिन्होंने हमें समाज की भलाई का रास्ता दिखाया है। राज्यमंत्री, सैनी सभा नारायणगढ़ द्वारा आयोजित महात्मा ज्योतिबा राव फुले भवन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह के मुख्यातिथि सेवानिवृत्त ए.डी.सी. सतबीर सैनी थे। उन्होंने कहा कि सैनी कौम एक मेहनत कश कौम हैं जिसने अपने अथक परिश्रम से खेती के क्षेत्र में चमत्कार करके दिखाया है तथा सैनी समाज द्वारा कृषि क्षेत्र में अपनाई जाने वाली तकनीक दूसरों के लिए उदाहरण साबित हो रही हैं। 

 

उन्होंने कहा कि इस भवन के बनने के बाद सभी वर्गों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। समाज के लोगों ने एकजूट होकर जो यह भवन अपने महापुरूष महात्मा ज्योति राव फुले के नाम से बनाने का निर्णय लिया हैं उन्होंने बद्दी हिमाचल प्रदेश के उद्योगपति रणवीर सिंह खड़वालिया की तरफ से 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर प्रधान मा. केहर सिंह सैनी ने कहा कि समाज के लोगों ने थोड़े ही समय में 70 लाख रुपए की राशि एकत्रित करके 5 कनाल भूमि खरीद की। समारोह में मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। न्यू आर्दश सीनीयर सैकेंडरी स्कूल अम्बली के बच्चों ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।