9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बड़ी राहत,सरकार ने बढ़ाई दाखिले की तिथि

10/14/2020 12:00:29 PM

डेस्क: हरियाणा सरकार ने 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बड़ी राहत देते हुए दाखिले के लिए समयावधि बढ़ा दी है। यह फैसला कोरोना के कारण कई माह से घर बैठे विद्याॢथयों की मांग पर लिया है।स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बाद दाखिले की समयावधि बढ़ाई गई है।

कोरोना के चलते अब 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी किसी भी स्कूल अथवा कालेज में 31 दिसम्बर तक दाखिला ले सकेंगे। इसी प्रकार 10वीं और 12वीं कक्षाएं बोर्ड से संबंधित होने के चलते दाखिला लेने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अक्तूबर कर दिया गया है। हरियाणा सरकार ने विषय बदलने वाले विद्याॢथयों को भी राहत देते हुए कहा है कि 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं के संबंधित जो विद्यार्थी पहले से दाखिला प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं और विषय बदलना चाहते हैं वह 30 अक्तूबर तक एम.आई.एस. पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
 

Isha