धोखाधड़ी मिलने पर ग्रीस फैक्टरी सील, मुख्यमंत्री उडऩ दस्ता ने की कार्रवाई

10/17/2020 8:43:29 AM

करनाल : मुख्यमंत्री उडऩदस्ता द्वारा एस.आई. राम मेहर की अगुवाई मे एक टीम गठित कर जुंडला गेट स्थित एक ग्रीस की फैक्ट्री को सील कर दिया गया। वाणिज्य विभाग करनाल से नियुक्त सचिन कुमार सहायक निदेशक व उद्योग विस्तार अधिकारी शमशेर सिंह की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर एक पैट्रो कैमिकल चांद सराये जुण्डला गेट के गोदाम पर रेड की गई। 

फैक्ट्री में चैकिंग दौरान रेड जैल, हसिस ग्रीस, कैल्शियम ग्रीस ड्रमों में मिला। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के ऑयल जैसे व्हाइट ऑयल, रिफाइंड ऑयल, काला तेल, बेस ऑयल, रबर प्रोसेस ऑयल, ट्रांसफर ऑयल ड्रमों में मिले। इसके अलावा गोदाम में विभिन्न प्रकार के कागज के लेबल मिले, जैसे टसकोन रेड जैल, टसकोन हेयर ऑयल, वेल्वोमेक्स रेड जैल व विभिन्न मार्का की खाली बनिरया व ढक्कन मिले तथा विभिन्न मार्का की तैयार शुदा ग्रीस की पैकिंग व अन्य लुब्रीकेंटस की अलग-अलग मार्का की पैकिंग मिली।

टीम द्वारा फैक्ट्री का लाइसैंस मांगने पर उक्त फर्म लाइसैंस पेश नहीं कर सका। न ही किसी ट्रेडमार्क बारे कोई दस्तावेज पेश कर सका। टीम द्वारा अलग-अलग 2 ड्रमों से तेल, 2 लोहे की पैंकिग में व ग्रीस के 3 अलग-अलग ड्रमों से नमूना लिया गया।

  
 

Isha