कबड्डी के ''धोनी'' का हुआ भव्य स्वागत

12/31/2018 12:41:55 PM

गुरुग्राम(मोहित कुमार): देश के दूसरे धोनी कहे जाने वाले कबड्डी में बोनस के बादशाह कैप्टन अनूप कुमार का शानदार प्रदर्शन अब कबड्डी के मैट पर कभी नहीं दिखेगा, क्योंकि बोनस के बादशाह ने बीती 19 दिसंबर को कबड्डी से सन्यास का ऐलान कर दिया था । अब सन्यास के बाद जब अनूप कुमार गुरुग्राम पहुंचे तो बादशाहपुर कस्बे में उनका जोरदार स्वागत किया गया । जिसमें कस्बे के सैंकड़ो लोगों ने कैप्टन अनुप का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया । युवा खिलाडियों की टीम ने कैप्टन कूल को उनकी एक शानदार पेंटिग देकर सम्मानित किया ।



बता दें कि कैप्टन अनूप कुमार ने साल 2006 में साउथ एशियन गेम्स से अपने करियर की शुरुआत थी। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा । जिसके परिणाम स्वरूप उसने मेहतन के बल पर साल 2010 और 2014 में हुए एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड दिलाया ।



साल 2014 में ही ‘यू मंबा’ टीम ने अनूप कुमार को प्रो कबड्डी लीग में सबसे मंहगे खिलाड़ी के तौर खरीदा, और 2016 में अनूप कुमार की कप्तानी में भारत ने कबड्डी विश्व कप पर भी कब्जा किया । अनूप कुमार के इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा गया है । ग्रामीणों की मांग है कि जिस तरह से अनूप ने गांव के खेल कबड्डी की विश्व पटल पर अलग पहचान दिलाई है। इस हिसाब से अनूप कुमार को सन्यास के बाद देश की कबड्डी टीम का कोच बनाया जाए और गुरुग्राम में एक राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी अकेडमी खोली जाए ताकि अनूप कुमार अपने इस हुनर को आगामी पीढ़ी को दे सके ।

वहीं इस मौके पर कैप्टन कूल अनूप कुमार ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन आज वह जिस उपलब्धी पर पहुंचे हैं। वह अपने इस हुनर को अकेडमी के माध्यम से अगली पीढ़ी तक पहुंचना चाहते हैं, ताकि गुरुग्राम से सैंकड़ो अनूप कुमार निखर कर आएं ।

 

Rakhi Yadav