एक साथ मिले खुशी और गम, 7 साल बाद हुआ बच्चा पर मां को हुआ कोरोना

5/29/2020 4:45:06 PM

गुरुग्राम: गुरुग्राम जिले में एक परिवार में कोरोना महामारी के दौरान खुशी और गम की खबर एक साथ मिली, दरअसल एक तरफ परिवार को खुशी है कि शादी के 7 साल बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया, वहीं महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से सब दुखी हैं।

दरअसल जिस महिला ने बच्चे को जन्म दिया उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित महिला ने सेक्टर 31 स्थित पॉलिक्निक में गुरुवार को लड़के को जन्म दिया। महिला गांव दौलताबाद की रहने वाली है। डॉक्टरों ने सिजेरियन डिलिवरी कराई। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। अस्पताल प्रशासन अब नवजात शिशु की भी कोरोना जांच करवाएगा।

आपको बता दें कि गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को सर्वाधिक 68 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए, जबकि 1 मरीज की मौत भी हो गई। इसी के साथ जिले में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर अब 405 हो गई है, जबकि प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक, अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 3 हो गई है।


 
 

 

Isha