बिजली उपभोक्ताओं की सुनवाई के लिए शिकायत निवारण मंच करेगा दौरा

3/3/2020 11:12:59 AM

चंडीगढ़ : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य मार्च माह में दौरा करेंगे।निगम प्रवक्ता ने कहा कि मंच के सदस्य, 3 मार्च को यमुनानगर, 5 को पंचकूला, 9 को कुरुक्षेत्र, 11 को करनाल, 13 को अम्बाला, 16 को रोहतक, 17 को झज्जर, 18 को कैथल, 20 को सोनीपत, 24 को पानीपत और 26 को सी.जी.आर.एफ. दफ्तर कुरुक्षेत्र के अधीक्षण अभियंताओं के कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।

सदस्य सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यत: बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से संबंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडऩे, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।

Isha