लेन देन के विवाद में किराना दुकानदार को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

11/23/2022 9:09:13 AM

पानीपत : पानीपत जिले की संजय कॉलोनी में लेन देन के विवाद में किराना दुकानदार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने दुकानदार से 2.80 लाख रुपए उधार लिए थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पीड़ित ने शिकायत में बताया कि वह संजय कॉलोनी का रहने वाला है। उसकी किराना की दुकान है। उससे विकास उर्फ विक्की ने 2 लाख 80 हजार रुपए उधार लिए थे। विकास ने उसे एक चेक दिया था। वह चेक लेकर बैंक में गया तो वह बाउंस हो गया था। पीड़ित ने कहा कि चेक बाउंसिंग का लीगल नोटिस आरोपी को भिजवाया गया। 25 अक्टूबर को आरोपी विकास ने शैंकी को कॉल की। कॉल कर उसने गाली-गलौज की। उसे जान से मारने की धमकी दी। कहा कि केस वापस न लेने पर वह उसे गोली मार देगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

Content Writer

Manisha rana