खुशियां मातम में बदली, शादी से 11 दिन पहले दूल्हे के साथ हुआ ये बड़ा हादसा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 10:57 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सोहना में मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराने पर स्कॉर्पियो सवार युवक की मौत हो गई। युवक अपनी शादी के लिए खरीददारी करके आ रहा था। हादसे में दो युवक घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और कार्रवाई शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

जानकारी अनुसार, यूपी के अलीगढ़ निवासी राहुल की 22 नवंबर को शादी होनी थी। वह अपनी शादी के लिए खरीददारी करने के लिए अपने दोस्त महेश व सचिन के साथ स्कॉर्पियों से दिल्ली आया था। खरीददारी करने के बाद ये वापिस लौट रहे थे। इस बीच सोहना में मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गांव खाइका के पास आगे चल रहे ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो चालक अचानक ब्रेक नहीं लगा सका और स्कॉर्पियो व ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार राहुल निवासी जड़तोली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी महेश और सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी को सोहना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को दिल्ली रेफर कर दिया गया है।

 

एसीपी जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि मृतक राहुल के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static