पुलवामा निवासी के साथ दिल्ली पहुंची जी.आर.पी., खाली हाथ लौटी

2/20/2019 10:59:14 AM

रोहतक: स्नेहीराज, एस.एच.ओ., जी.आर.पी. ने बताया कि नशीली दवाइयों के साथ शनिवार देर रात पकड़े गए पुलवामा निवासी आरिफ अहमद डार को लेकर जी.आर.पी. मंगलवार को दिल्ली रवाना हुई और आरोपी की निशानदेही पर आरोपी के बताए ठिकानों की जांच की लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला, जिसके बाद आरोपी को वापस लाया गया।

 रोहतक में जहां-जहां वह गया, उन स्थानों का नक्शा तैयार किया गया। फिलहाल पुलिस के हाथ ऐसा कोई सबूत नहीं लगा है जिससे साबित हो सके कि वह आतंकवादियों के साथ मिला हो। पुलिस आज बुधवार को आरोपी को दोबारा कोर्ट में पेश करेगी। ज्ञात रहे कि शनिवार देर रात एक कश्मीरी युवक को ड्रग इंस्पैक्टर ने 340 नशे के इंजैक्शन के साथ पकड़ा था। 

आरिफ अहमद डार कहीं पुलिस को झांसा तो नहीं दे रहा है। पुलिस के साथ दिल्ली तक जाना और जिन स्थानों पर पुलिस को लेकर गया, कहीं वह गलत जगह तो नहीं है। क्या आरोपी पुलिस को सही जगह लेकर गया है या वह पुलिस को गुमराह करने के लिए गलत पते बता रहा है। पुलिस हर प्रकार से आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके।
 

Deepak Paul