GST को लागू करना अगले चुनावों में प्रदेश सरकार के लिए बन सकता है मुसीबत

7/15/2017 10:22:36 AM

करनाल (कमल मिड्ढा):GST को लागू करना अगले चुनावों में केंद्र व प्रदेश सरकार के लिए मुसीबत बन सकता है। एका एक कर सभी व्यापारी संगठन GST का विरोध करते हुए सामने आने लगे हैं। वही अब अॉल हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन भी खुलकर सामने आ गई है और आज सीएम सिटी करनाल में हरियाणा भर से पहुंचे कॉन्ट्रैक्टर्स ने एक मीटिंग की और केंद्र व प्रदेश सरकार तक अपनी बात पहुंचाने को लेकर एक रणनीति भी बनाई। 

अॉल हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के स्टेट प्रधान अशोक जैन ने मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि आज हमारी मीटिंग करनाल में हुई है, जिसमें फैसला लिया गया है कि सोमवार या मंगलावर को मुख्यमंत्री से मिलकर हम उन्हें ज्ञापन देंगे। PWD मिनिस्टर राव नरवीर से भी हमने संपर्क साधा है ताकि हमारी बात गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया तक पहुंच पाए।

हमारे जो ऑन गोईंग कॉन्ट्रेक्ट्स चल रहे हैं ताकि वह पुराने रेट्स पर ही चल पाए उनपर GST न लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी बातें नहीं मानती तो हमें मजबूरन विकास के कार्यो को रोकना पड़ेंगा जो हम नहीं चाहते या हमारा टकराव सरकार से हो।