फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों रुपए की जी.एस.टी. चोरी, मामला दर्ज

12/16/2019 10:48:49 AM

रतिया (झंडई) : फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों रुपए का बिजनैस करने और जी.एस.टी. चोरी करने के मामले को लेकर शहर थाना पुलिस ने मोहन लाल नामक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के अलावा 120बी, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जी.एस.टी. अधिकारी संजय खिचड़ की शिकायत पर केस दर्ज किया है। 

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उपरोक्त व्यक्ति ने मैसर्ज जे.एस. सेल्ज कार्पोरेशन रतिया के नाम से फर्जी फर्म बनाकर अनेक बिल काटे, जिसके तहत 5 अप्रैल 2018 से लेकर 25 नवम्बर 2019 तक कुल आवक 5,6716523 और जावक 4,5033354 की निकासी के लिए भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि जांच के तहत पाया गया कि संबंधित नाम की कोई भी फर्म नहीं है, बल्कि जी.एस.टी. चोरी करने की दृष्टि से ही पूरी तरह फर्जीवाड़ा किया गया है। 

उन्होंने बताया कि संबंधित फर्म के नाम पर करोड़ों रुपए के फर्जी बिल काटे गए हैं और टैक्स आदि की भी चोरी की गई है, जिस के चलते राज्यस्व में काफी नुक्सान हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Isha