Kurukshetra Jail: छत पर गए गार्ड ने देखा कुछ ऐसा कि उड़ गए होश

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 04:14 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप) : कुरुक्षेत्र की जिला जेल में प्रशासनिक ब्लॉक की छत से मोबाइल मिला है। यह मोबाइल डिब्बी में रखा गया था। इस डिब्बी से मोबाइल के साथ-साथ नशे की गोलियां भी रखी हुई थी। जेल अधिकारियों ने डिब्बी, मोबाइल व नशे की गोलियों को पुलिस के हवाले कर दिया। राष्ट्रीय ध्वज उतारने के दौरान छत से यह डिब्बी बरामद हुई थी।  

डीएसपी शिवेंद्र पाल ने बताया कि 13 मार्च को शाम ड्योढ़ी मुंशी गार्ड रोज की तरह राष्ट्रीय ध्वज को उतारने के लिए प्रशासनिक ब्लॉक की छत पर गया था। इसी दौरान उसकी नजर छत पर पड़ी पीले रंग की संदिग्ध डिब्बी पर पड़ी। शक होने पर उसने तुरंत इसकी सूचना मुझे दी। जांच करने पर इस डिब्बी से मोबाइल मिला जिसमें सिम भी नहीं थी और कुछ संदिग्ध नशा नुमा गोलियां बरामद हुई।

वहीं जेल परिसर के अंदर इस तरह के प्रतिबंधित सामान का पाया जाना कई गंभीर सवाल खड़े करता है। आखिर ये डिब्बी वहां कैसे पहुंची? क्या इसे अंदर से किसी ने बाहर फेंका था किसी ने बाहर से डिब्बी को किसी गिरोह तक पहुंचाने के लिए अंदर फेंका ? फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static