गुड़िया की शोकसभा अायोजित, राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि(VIDEO)

12/13/2017 5:46:57 PM

उकलाना(पासा राम):उकलाना गुड़िया कांड में दरिंदों का शिकार हुई गुड़िया की शोकसभा पुरानी सब्जी मंडी में शुरु की गई। इस शोकसभा में अासपास के स्कूल से काफी संख्या में बच्चे पहुंचे। इसके अतीरिक्त गुडगांव सहित पूरे प्रदेश भर से सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता सभा में पहुंचे अौर गुड़िया को श्रद्धांजलि दी। हजारों की तादाद में अाए लोग भी पीड़ित परिवार के इस दुख में शरीक हुए। सरकार से लोगों की मांग है कि अारोपी को पकड़कर उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए और इस तरह का घिनौना अपराध करने वालों के खिलाफ फांसी की सजा का प्रावधान जारी किया जाए। 

सभा में उपस्थित लोगों द्वारा गुड़िया अमर रहे के जोरदार नारे लगाए गए। इस गमगीन माहौल में लोगो ने अारपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। शोकसभा में विधायक अनूप धानक, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, इनेलो महिला की प्रदेश प्रभारी शीला ब्यान, जिला अध्यक्ष राजेंद्र लितानी, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता संगीता दहिया सहित तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोग यहां पर पहुंचे हैं। संघर्ष समिति के संयोजक राजेन्द्र लितानी ने बताया कि शोकसभा में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संघर्ष समिति द्वारा यहां पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी और अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी। अब देखना यह की संघर्ष समिति और प्रशासन के बीच सहमति बन पाती है या फिर संघर्ष समिति आंदोलन का रास्ता बनाती है।