मांगों को लेकर गेस्ट टीचरों का प्रदर्शन, शहीद की पत्नी ने बेटे संग करवाया मुंडन

2/11/2018 6:02:44 PM

करनाल(विकास मेहला): सीएम सिटी करनाल में आज गेस्ट टीचरों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदेश स्तरीय रैली निकाली। इस विरोध में एक शहीद की पत्नी नैना यादव ने अपने आठ साल के बेटे साथ मुंडन करवाया। जो कि राज्य सरकार के लिए एक शर्मनाक बात है। सभी गेस्ट टीचर पैदल रोष मार्च निकालकर मुख्यमंत्री कैंप अॉफिस जाकर प्रदर्शन करेंगे अौर वहां भी मुंडन करवाएंगे। रैली में अलग-अलग जिलों के गेस्ट टीचरों ने आकर हिस्सा लिया है।

नैना यादव का कहना है कि वह अपना अौर अपने बेटे का शपथ पत्र देकर राज्यपाल अौर मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग करूंगी। वे अपनी मांगों को लेकर इसी तरह डटकर खड़ी रहेगी। उल्लेखनीय है कि पिछले लंबे समय से अतिथि अध्यापक अपनी नियमित की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और नियमित करने की मांग कर रहे हैं।