सिकंदर हत्या के अारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने लगाया जाम

2/12/2017 6:03:17 PM

गुहला चीका(जे बी गोयल):बहुचर्चित सिकंदर मर्डर कांड में पुलिस की ढीली कार्रवाई से खिन्न वाल्मीकि समाज ने एक बार फिर शहीद उधम सिंह चौक चीका पर जाम लगाकर पुलिस प्रशाशन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की और आवाजाही ठप कर दी। मालूम रहे कि 3 फरवरी को मर्डर के बाद लोगों ने सिकंदर की लाश चौक पर रखकर जाम लगाया था और एसपी कैथल सुमेर प्रताप सिंह के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद ही जाम खोला था। परंतु आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई काफी धीमी गति से चल रही है और करीब डेढ़ दर्जन आरोपियों में से पुलिस अभी तक केवल तीन आरोपियों को ही गिरफ्तार कर पाई है। जाम लगते ही यातायात व्यवस्था ठप हो गई और चौक के चारों तरफ वाहनों की लम्बी-लम्बी लाइनें लग गई। जाम की सूचना मिलते ही एसएचओ चीका रणबीर सिंह  व एसएचओ गुहला मुनीष कुमार मौके पर पहुंचे और धरना दे रहे लोगों को समझाबुझा कर जाम खोलने के लिए राजी कर लिया। 


आरोपी गिरफ्तार न हुए तो करेंगे पलायन: कश्मीर सिंह 
धरने व प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे परिजन कश्मीर सिंह व् साहिब सिंह ने आज चेतावनी दी कि यदि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई न हुई और सभी आरोपी गिरफ्तार न हुए तो सभी दलित परिवार बच्चो सहित चोक पर आत्मदाह करेंगे। कश्मीर सिंह ने केस को सी आई को सौपने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि पुलिस जानबूझकर मामले को लम्बा खींच रही है क्योंकि फरार आरोपियों में से कई तो ऊंची पहुंच रखते हैं जिसके चलते पुलिस की कार्रवाई ढीली है ताकि उन्हें अग्रिम जमानत डालने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि पुलिस दलित समाज को कमजोर न समझे क्योंकि यदि उनके सब्र का बांध टूट गया तो फिर यह मामला एक आन्दोलन का रूप ले लेगा।