कोरोना को हराने के लिए सख्ती से लागू होगी गाइडलाइन : विज

4/5/2021 8:12:54 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बाद प्रदेश सरकार ने नई एस.ओ.पी. जारी कर दी है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि नई गाइडलाइंस 5 अप्रैल से  लागू हो जाएगी। गाइडलाइन के साथ-साथ सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क भी जरूरी रहेगा। कोरोना को हराने के लिए यह गाइडलाइंस सख्ती से लागू करवाई जाएंगी।

विज ने कहा कि धार्मिक खेल, पढ़ाई, इंटरटेनमैंट कल्चरल और राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए डी.सी. से एन.ओ.सी. लेनी अनिवार्य की गई है। हर व्यक्ति को खुद से कोरोना को लेकर नियमों का पालन करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की सख्ती अपनी जगह है लेकिन लोगों को खुद सामाजिक दूरी और मास्क लगाने पर ध्यान देना होगा तभी कोरोना वायरस को हराया जा सकता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

 

Content Writer

Manisha rana