नगरपालिका की बड़ी लापरवाही, राख होने से बची सैकड़ों किसानों की फसल

4/6/2017 6:10:25 PM

गुहला चीका:आज नगरपालिका चीका में लाहपरवाही का मामला सामने आया है। किसानों के खेतों के बीचों-बीच एक एकड़ भूमि में बने कूड़े स्थान में अचानक आग लगने से ग्रीमाणों में हड़कंप मच गया। तेज हवाओं के चलते आग तेजी से चारों तरफ फैल गई। गनीमत यह रहा कि कूड़ेस्थान के चारों ओर किसानों की हजारों एकड़ गेहूं की खड़ी फसल ग्रामीणों की सूझबूझ से आग की भेट चढ़ने से बच गई। जिस समय आग लगी किसान अपने खेतों में कार्य कर रहे थे। किसानों ने तरुंत फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया और फायरब्रिगेड कर्मचारियों के साथ सहयोग कर आग पर काबू पा लिया गया।

किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि यदि किसानों के खेतों में नगरपालिका के स्थान पर कूड़ा कचरा गिराना है तो उस स्थान की चार दिवारी की जाए। आग की घटना का पता चलते ही नगरपालिका के पार्षद व् चेयरपर्सन अमनदीप कौर के पति मौके पर पहुंचे और किसानों को आश्वाशन दिया की आगजनी जैसी कोई घटना न घटे जिसके लिए जल्दी ही नगरपालिका की तरफ चारदीवारी बनाई जाएगी और जब तक किसानों की फसल कट नहीं जाती तब तक नगरपालिका की तरफ से निगरानी रखी जाएगी।