कैमरों की निगरानी में हुअा गुरबख्श सिंह का पोस्टमार्टम, शव लेकर पैतृक गांव पहुंची पुलिस

3/21/2018 11:57:57 AM

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड): कुरूक्षेत्र के गांव ठसका अली में जेलों मैं बंदी सिखोंं की रिहाई के लिए पानी की टंकी पर चढ़े भाई गुरबख्श सिंह खालसा की टांकी से कूदने के बाद मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम सुबह लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में चार डाक्टरों के पेनल ने किया। इस पोस्टमार्टम की विडियोग्राफी भी करवाई गई है।  सुरक्षा व्यव्स्था को बनाए रखने के लिए अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मृतक परिजनों द्वारा सरकार और प्रशासन पर अारोप लगाने का सिलसिला जारी है। उन्होंने गुरबख्श की मौत को सरकार की साजिश बताई है। पुलिस शव को लेकर उनके पैतृक गांव पहुंची। शव के साथ पुलिस की 40 गाड़ियों का काफिला साथ रहा।

बता दें कि बंदी सिखों की रिहाई के लिए भाई खालसा ने 13 नवम्बर 2013 को गुरुद्वारा अंब साहिब मोहाली से भूख हड़ताल शुरू की थी. 44 दिन बाद श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह के द्वारा बंदी सिखों की जल्दी रिहाई का भरोसा देने के बाद भूख हड़ताल खत्म की थी।

Punjab Kesari