लापरवाही ने ले ली बिजली कर्मचारी की जान

3/26/2017 6:48:04 PM

गुड़गांव (ब्यूरो):राजेंद्रा पार्क इलाके में शनिवार को बिजली ठेकेदार की लापरवाही के कारण जान से हाथ धोना पड़ा। वल्र्ड बैंक प्रोजेक्ट के तहत लग रहे बिजली के नए खंबो और तारों को लगाने का काम चल रहा था। इस प्रोजेक्ट का कांट्रेक्ट श्याम इंडस्टी संभाल रहा है। ऐसे में दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर लाइन में अचानक से फॉल्ट आ गया और फॉल्ट की जांच करने के लिए नसीब नाम का व्यक्ति खंभे पर चढ़ा और अचानक से उसका हाथ दूसरी तार से जा टकराया, ऐसे में 11 हजार वोल्ट की लाइन से उसका हाथ टकराने के कारण युवक की मौके पर मौत हो गई।
 व्यक्ति की देर तक इसी अवस्था में तारों में ही लटका रहा। मृत व्यक्ति काजला गांव हिसार का रहने वाला था और कांट्रेक्ट पर काम कर रहा था। इलाके के पार्षद योगेंद्र सारवान ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण ही उस व्यक्ति की जान गई, एनका कहना है कि मृत व्यक्ति ने खंभे पर चढऩे से पहले हाथों में दस्ताने नहीं पहने थे और न ही उसने पैरों में जूते पहने थे। उन्होंने बताया कि चप्पल पहनकर ही युवक खंबे पर फॉल्ट की जांच करने के लिए चढ़ गया।