अलग-अलग जगहों से दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की आधा दर्जन से अधिक बाइक बरामद

1/15/2017 9:51:15 PM

गुड़गांव (ब्यूरो): गुडग़ांव पुलिस की अलग-अलग अपराध शाखा ने विभिन्न जगहों से दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए वाहन चोर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की आधा दर्जन बाइक बरामद की है। पकड़े गए वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। उनके पकड़े जाने से आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात अपराध शाखा-10 के प्रभारी संदीप कुमार को मुखबीर से सूचना मिली कि एक शातिर वाहन चोर सैक्टर-9 स्थित ईएसआई अस्पताल के पास खड़ा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही अपराध शाखा प्रभारी अपनी टीम के साथ बताए गए जगह पर जाकर घेराबंदी कर वाहन चोर को काबू कर लिया।


पूछताछ के दौरान उसकी पहचान यूपी के फैजाबाद निवासी कुलदीप उर्फ भोला के रूप में की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। अभियुक्त एक शातिर चोर है और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही से चोरी की आधा दर्जन बाइक बरामद हुई। वहीं दूसरी ओर सैक्टर-39 की अपराध शाखा-9 मुखबीर की सूचना पर एक शातिर वाहन चोर को काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान सोनीपत जिला निवासी आकाश उर्फ अंकुर के रूप में की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ में पता चला है पकड़ा गया आरोपी शातिर चोर है और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसकी निशानदेही पर चोरी की 3 बाइक को बरामद किया गया है।