खस्ताहाल सड़कों पर बोले PWD मिनिस्टर, दो महीने में कोई नहीं मरता... पढ़ें पूरी खबर

1/22/2017 7:48:37 PM

गुरुग्राम (राशि मनचंदा):गुरूग्राम के हीरो होंडा चौक के समीप बसे सेक्टर 10 ए की सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। यहां वाहन लेकर चलना तो दूर की बात है। पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। खस्ताहाल सड़कों की वजह से धूल मिट्टी भी उड़ती रहती है। जिससे लोग सांस की बीमारियां की चपेट में आ रहे हैं। सेक्टर 10 ए के लोगों ने रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशन के बैनर तले पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर राव नरवीर सिंह से मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज करवाया। पहले की तरह पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर ने लोगों को आश्वासन देकर टरकाना चाहा। लेकिन लोगों ने पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर से बार-बार मांग करने लगे तो पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर भड़क गए और लोगों से बोले की दो महीने और इंतजार कर लो मर नहीं जाओगे। 


यह कहानी सिर्फ सेक्टर 10 ए की नहीं है। बल्कि सेक्टर 21, 22, 23, 30, 31, 37, 40 समेत लगभग गुरूग्राम की अधिकांश काॅलोनियों और सेक्टरों की है। हरियाणा सरकार ने 31 दिसंबर तक सभी सड़कों को दुरूस्त करने का दावा किया था। लेकिन अब तक खस्ताहाल सड़कों की तरफ ध्यान नहीं देने से लोगों का गुस्सा फूटना शुरू हो गया है। देखना यह है कि हरियाणा सरकार कब तक इस तरफ ध्यान देती है।