गुरूग्राम फायरिंग मामला: जज की मृतक पत्नी का हिसार में हुआ अंतिम संस्कार

10/15/2018 3:38:19 PM

हिसार(विनोद सैनी): गुरूग्राम में एडिशनल जज की पत्नी व उसके बेटे पर उसके ही गनमैन के द्वारा की गई फायरिंग में पत्नी रेणु की मौत हो गई, जिसका अंतिम संस्कार आज हिसार जिले में किया गया। हिसार के बस स्टैंड के पास वाले श्मशान घाट में मृतका रेणु का अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि गुरूग्राम में नृशंस तरीके से सरेबाजार जज कृष्णकांत शर्मा की पत्नी व बेटे को गोली मारे जाने के मामले के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।



गौरतलब है कि इस वारदात को अंजाम किसी बदमाश ने नहीं बल्कि जज के रक्षक गनमैन ने ही गोली मारी थी, हालांकि गोली मारने की कोई पुख्ता कारण अभी सामने नहीं आया है, हालांकि हरियाणा पुलिस ने आरोपी गनमैन महिपाल को गिरफ्तार कर लिया और उसकी काऊंसिलिंग करवाई जा रही है। मामले में पुलिस ने भी गोली मारने के कारणों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिए हैं।

मामले से संबंधित अन्य खबरें 
जज की पत्नी को मारी गई थी दो गोलियां, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा (VIDEO)

रक्षक बना भक्षक: जज की बीवी और बेटे को गोली मारने वाला गनमैन धरा गया

अारोपी गनमैन महीपाल चार दिन की रिमांड पर, पुलिस ने खोले कई राज

गुरुग्राम हत्याकांड: आरोपी की मां और ममेरे भाई को पुलिस ने लिया हिरासत में 

Shivam