रेहड़ी पर बेच रहे थे प्रतिबंधित पटाखे और पॉलीथिन, अपराध शाखा ने की रेड, 8 काबू

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 09:14 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो) : खांडसा मंडी में अवैध रूप से प्रतिबंधित पटाखे और पॉलीथिन बेचने सहित अवैध वसूली करने के रैकेट का अपराध शाखा मानेसर ने भंडाफोड़ किया है। अपराध शाखा मानेसर की टीम ने आठ आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। अपराध शाखा ने उनके कब्जे से लाखों रुपए का अवैध सामान भी जब्त किया है। सेक्टर-37 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, अपराध शाखा मानेसर को सूचना मिली थी कि खांडसा मंडी में कुछ लोग प्रतिबंधित पॉलीथिन और पटाखे बेचने के साथ-साथ रेहड़ी वालों को जबरन अपना सामान बेच रहे हैं और उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं। इतना ही नहीं, जो दुकानदार या रेहड़ी वाला उनकी बात नहीं मानता था, उसके साथ मारपीट की जाती है।

सूचना पर अपराध शाखा मानेसर की टीम ने खांडसा मंडी में छापेमारी की और मौके से आठ व्यक्तियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू उर्फ गब्बर निवासी भरतपुर, रितिक जैन निवासी गुरुग्राम, विकास गुप्ता निवासी मुजफ्फरपुर, सुरेश कुमार निवासी मधुबनी बिहार, इंद्रजीत निवासी गुरुग्राम, रवि चौधरी निवासी वैशाली, पवन निवासी गुरुग्राम और सागर निवासी गुरुग्राम के रूप में हुई है।

 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध और प्रतिबंधित सामग्री बरामद की है, जिसमें कुल 643 किलोग्राम प्लास्टिक पन्नी और 138 किलो 500 ग्राम अवैध पटाखे शामिल हैं। इसके अलावा 79 चार्जेबल बैट्री, 11 चार्जर, 5 बैट्री चार्जर और 40 पीस आवरन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे मंडी में अपनी मनमानी चलाते थे और जबरन रेहड़ी वालों को अपना अवैध सामान बेचते थे। अवैध वसूली न देने पर ये लोग मारपीट भी करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static