डॉग स्कवायड लेकर मिनी सचिवालय और कोर्ट में तलाशी लेने पहुंची पुलिस, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 08:48 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव के मिनी सचिवालय और कोर्ट में उस वक्त हलचल मच गई जब अचानक गुड़गांव पुलिस डॉग स्कवायड लेकर तलाशी लेने लग गई। पुलिस ने यहां डॉग स्कवायड की मदद से बारीकी से जांच की। तलाशी अभियान के दौरान जब यहां कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने राहत की सांस ली।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, गुड़गांव पुलिस ने आज पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा, डीसीपी वेस्ट करण गोयल के निर्देशन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान मिनी सचिवालय, विकास सदन और गुड़गांव कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए विशेष कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया।
इस ऑपरेशन में डॉग स्क्वाड के साथ-साथ थाना शिवाजी नगर की पुलिस टीम और अन्य पुलिस अधिकारियों की विशेष टीमें शामिल थीं, जिन्होंने परिसरों की गहन तलाशी ली गई। इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य मिनी सचिवालय, विकास सदन और कोर्ट परिसर में सुरक्षा सुनिश्चित करना, अवैध गतिविधियों को रोकना, और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की पहचान करना था। डॉग स्क्वाड ने विस्फोटक पदार्थों, मादक द्रव्यों, या अन्य आपत्तिजनक सामग्रियों का पता लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधिकारियों की टीमें विभिन्न क्षेत्रों में तैनात की गईं और उन्होंने परिसर के हर हिस्से की सघन जांच की।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा यह ऑपरेशन नियमित सुरक्षा जांच और अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियानों का हिस्सा है। इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं पाई गई, जिससे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ माना जा रहा है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। गुरुग्राम पुलिस भविष्य में भी इस तरह के ऑपरेशनों को समय-समय पर आयोजित करती रहेगी ताकि शहर में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखी जा सके।