गुड़गांव में 8 पाकिस्तानी नागरिक, 1 को भेजा वापस

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 05:11 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया चल रही है। साइबर सिटी गुड़गांव की बात करें तो यहां आठ पाकिस्तानी नागरिक रह रहे थे, जिनमें से एक पाकिस्तानी महिला को पुलिस वापस भेज चुकी है। महिला शॉर्ट टर्म वीजा पर गुड़गांव आई थी जिसे पुलिस ने अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान भेजने का काम किया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

गुड़गांव पुलिस के डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ अर्पित जैन की माने तो इस वक्त गुरुग्राम में 7 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। जिनका लॉन्ग टर्म वीजा या नागरिकता संबंधित आवेदन मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के पास पेंडिंग है। जैसे ही मिनिस्ट्री से आगे दिशा निर्देश आएंगे वैसे ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने गुड़गांव में पढ़ रहे कश्मीरी स्टूडेंट्स को लेकर भी कहा कि उनकी सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। पुलिस ने सभी थाने को भी निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों से भी अपील की है कि वह सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static