अब चौराहे पर नहीं होगी ट्रैफिक पुलिस, फिर भी कटेंगे चालान

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 11:26 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): चौराहे पर आपकी नजरें ट्रैफिक पुलिसकर्मी को ढूंढती हैं और पुलिसकर्मी के दिखाई न देने पर आप ट्रैफिक सिग्नल की अनदेखी कर देते हो तो सावधान हो जाओ। अब ट्रैफिक पुलिस के मौजूद न रहने के बावजूद भी आपकी इस लापरवाही के लिए चालान कट जाएगा। गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने अब चालान प्रक्रिया को तेज करते हुए कैमरों की मदद से चालान करने शुरू कर दिए हैं। कैमरों की मदद से अब निगरानी करते हुए चौक चौराहों से ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी कम कर दी जाएगी। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

गुड़गांव शहर में करीब 1230 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनकी मदद से गुड़गांव पुलिस शहर की यातायात व्यवस्था पर नजर रख रही है। इन कैमरों का उपयोग करते हुए अब गुड़गांव पुलिस प्रत्यक्ष रूप से चालान करने की बजाय सीसीटीवी कैमरे से वाहनों के चालान करेगी। डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन की मानें तो जिन स्थानों पर कैमरों की कवरेज नहीं है या किसी अन्य परिस्थिति ( जिन स्थानों पर कैमरे लगे है, परन्तु वे संचालित नही है या किसी अन्य कारणों से कार्य नहीं कर रहे है तो) में यातायात नियमों की अवलेहना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए पुलिसकर्मी द्वारा व्यक्तिगत रूप से चालान किए जाएंगे। जल्द ही आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस के जरिए भी चालान प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 

 

डीसीपी ने साफ किया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए पुलिस द्वारा नियमित रूप से नाके लगाकर नियमानुसार चालान किए जाते रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए ही अपने वाहन चलाएं अन्यथा उन्हें भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static