धूमधाम से मनाया गया बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 08:14 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो) : असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई व अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक विजय दशमी पर्व वीरवार को हर्षोल्लास के साथ साइबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में मनाया गया। शहर में दर्जनों स्थानों पर दशानन, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले लगाए गए थे और उनका दहन भी किया गया। इन पुतलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी व आस पास के गांवों के लोग भी आयोजन स्थलों पर पहुंचे। हालांकि दोपहर को बारिश होने के बाद लोगों को लगा था कि इस बार रावण के पुतले का दहन नहीं हो सकेगा, लेकिन चंद मिनटों में ही बारिश रुक गई जिसके बाद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुतला दहन से पहले जैकबपुरा स्थित श्री दुर्गा रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला के अंतिम दृश्यों मेघनाथ वध, सुलोचना सती आदि का कलाकारों द्वारा मंचन भी किया गया। उसके बाद पुतला दहन किया गया। पुतलों की ऊंचाई अच्छी खासी रखी गई थी। उनमें पटाखे रखे गए थे। रामलीला कमेटी की सोच है कि प्रदूषण कम ही हो, इसलिए पुतलो में ग्रीन पटाखे कम मात्रा रखे गए।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न रामलीलाओं कमेटियों द्वारा बैंड बाजों के साथ शोभायात्राओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान का किरदार निभाने वाले कलाकार शामिल हुए। राम सेना भी इस शोभायात्रा में शामिल हुई। शहरवासियों ने इस शोभायात्रा का बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। रामलीला कमेटियों द्वारा झांकियां भी निकाली गई। इनमें भी श्रीराम सेना शहरवासियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। गीता भवन श्री सनातन धर्मसभा की रामलीला कमेटी द्वारा भी न्यू कॉलोनी दशहरा ग्राउंड में रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया।
रावण दहन का आयोजन शहर के सेक्टर 12ए, सेक्टर 5 का हुडा ग्राउंड, न्यू काॅलोनी के दशहरा ग्राउंड, अर्जुन नगर, प्रताप नगर, जैकबपुरा, सेक्टर 4, कृष्णा काॅलोनी, सुभाष नगर, राजेंद्र पार्क, डीएलएफ फेस -2, सुशांत लोक, साउथ सिटी, पालम विहार, लक्ष्मण विहार, ज्योति पार्क आदि क्षेत्रों में रावण दहन किया गया। रावण दहन देखने के लिए हजारों की संख्या में शहरवासी विभिन्न आयोजन स्थलों पर पहुंचे।
उधर जिला प्रशासन ने दशहरा उत्सव को लेकर यातायात संचालन के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया हुआ था, ताकि लोगों को यातायात जाम में न फंसना पड़े। यातायात पुलिस के जवानों के अलावा होमगार्ड के जवानों को भी लगाया गया था। पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा आयोजन स्थलों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो। अग्निशमन विभाग को भी सतर्क रखा गया था, ताकि आपात स्थिति में उनकी सहायता ली जा सके। प्रशासनिक अधिकारी भी आयोजन स्थलों का दौरा करते दिखाई दिए। सभी आयोजन स्थलों पर पुलिस की पीसीआर भी तैनात की गई थी।