त्यौहारी सीजन में दूसरे दिन भी रेंगते रहे वाहन
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 10:46 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): धनतेरस की शाम को दूसरे दिन भी लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद से लेकर देर रात तक जयपुर एक्सप्रेसवे से लेकर शहर की प्रमुख अंदरुनी सड़कों पर वाहनों का जाम देखने को मिला। बाजार में बढ़ी आवाजाही के चलते ट्रैफिक पुलिस को घंटों मशक्कत कर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना पड़ा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
शहर के रेलवे रोड, सोहना रोड, एमजी रोड, सेक्टर-29, सिटी सेंटर और सिकंदरपुर जैसे क्षेत्रों में वाहन रेंगत रहे। वहीं, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर खेड़की दौला टोल से शंकर चौक तक कई बार ट्रैफिक पूरी तरह थम गया। लोगों को कुछ किलोमीटर का सफर तय करने में आधे घंटे से ज्यादा का समय लग गया।
खरीदारी के लिए डीएलएफ फेज-तीन, सेक्टर-14, सेक्टर-15 और सदर बाजार में भी भारी भीड़ उमड़ी। पार्किंग फुल होने से कई जगह लोगों ने सड़क किनारे वाहन खड़े कर दिए, जिससे जाम और बढ़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह अतिरिक्त जवान तैनात किए, लेकिन बढ़ी हुई भीड़ के आगे सभी व्यवस्थाएं बेअसर नजर आईं।
ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धनतेरस और दिवाली के बीच शहर में वाहनों की आवाजाही सामान्य दिनों की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत बढ़ जाती है। धनतेरस की चकाचौंध के बीच जाम ने शहरवासियों की रफ्तार जरूर थाम दी, लेकिन लोगों का त्योहार मनाने का उत्साह कम नहीं हुआ।