अब गुरुग्राम की आंगनबाड़ियों में मिलेगी प्ले स्कूल की सुविधा(Video)

10/4/2018 4:42:37 PM

गुरूग्राम(मोहित कुमार): साइबर सिटी गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने एक नई पहल की शुरूआत की है। जहां अब आंगनवाड़ियां महज आंगनवाड़ियां नहीं रहेंगी बल्कि अब आंगनबाड़ियों में प्ले स्कूल भी चलाया जाएगा। जहां पैसों के अभाव में गरीब परिवारों के बच्चे प्ले स्कूलों में नहीं जा पाते थे अब उन बच्चों को आंगनवाड़ियों में ही प्ले स्कूल की सविधा मुहैया करवाई जाएगी।

गुरूग्राम के जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आंगवाड़ियों में प्ले स्कूल की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ एक एमओयू साइन किया गया है। जिसके पहले चरण में गुरूग्राम की 50 आंगनबाड़ियों को प्ले स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।

Rakhi Yadav