यूरोप में होने वाली बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पंच का दम दिखाएगी गुड़गांव की बेटी

9/25/2019 11:56:57 AM

गुडग़ांव (ब्यूरो): जिला के नाहरपुर रूपा गांव की मुस्कान यूरोप में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपने पंच का दम दिखाएगी। एक निजी कंपनी में कार्य करने वाले नरेश कुमार ने अपनी बेटी मुस्कान को बॉक्सिंग की बेहतरीन खिलाड़ी बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है।

नरेश कुमार ने अपने तीन बच्चों को बॉक्सिंग सिखाने के रिंग में उतारा था, लेकिन पैसों के अभाव में बेटे की बॉक्सिंग छुड़वा दी, जबकि दोनों बेटियों का रिंग में प्रैक्टिस करने के लिए हमेशा हौसला बढ़ाया और जिससे उनकी बेटी राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सर बन गइ है। वहीं बॉक्सिंग कोच मनोज भी मुस्कान की प्रतिभा को निखारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और बिना फीस ही बॉक्सिंग के गुर सिखा रहे हैं। इसके साथ ही कोच मनोज द्वारा ही मुस्कान की डाइट का भी खर्च उठाते हैं। 

कोच मनोज ने बताया कि 25 से 29 सितम्बर तक प्राग (चेक गणराज्य) में जूलियस मोंटा मैमोरियल अंतर्राष्ट्रीय युवा टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गुडग़ांव की मुस्कान अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए रिंग में उतरेगी।

Isha