गुरुग्राम छात्र मर्डर केस: 28 को CBI दाखिल कर सकती है सप्लीमेंट्री चार्जशीट

2/17/2018 6:27:36 PM

गुरुग्राम(सतीश राघव): गुरुग्राम के एक निजी स्कूल में हुई दूसरी क्लास के छात्र की हत्या मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अगली सुनवाई 28 फरवरी, 1 मार्च, 8 मार्च और 9 मार्च को चारों याचिकाओं पर करने का निर्णय लिया है। यही नहीं इस पूरे मामले में 28 फरवरी को सीबीआई सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर सकती है। जिसके अंदर वो तमाम बातें सामाने आ सकती है जिसमें सीबीआई ने स्कूल के ही 11 वीं क्लास के छात्र को आरोपी बनाया है।

गुरुग्राम कोर्ट में आरोपी छात्र को नाबालिग माना जाए इस बारे में करीब 2 घंटे तक बहस हुई। जिसमें पहली याचिका आरोपी छात्र के वकील की तरफ ये केस सेशन कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है। वहीं इस पूरे मामले में कोर्ट ने एक कैलेंडर बना दिया है। जिसमें ये चारों तारीख लगाई गई हैं जिन पर एक-एक कर सभी याचिकाओं पर सुनवाई की जाएगी। वहीं कोर्ट ने ये भी साफ कर दिया है कि सभी याचिकाओं पर सुनवाई के बाद फैसला सुनाया जाएगा। सीबीआई की तरफ से चार्जशीट दाखिल की गई है। सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल होने के बाद कोर्ट इस पूरे मामले में अपना निर्णय सुना सकता है।