कॉपी, पेंसिल के बजाए मासूम हाथों में थमा दिए तसले और झाड़ू

3/14/2019 1:44:59 PM

गुडग़ांव (ब्यूरो): बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में विधायक बिमला चौधरी के क्षेत्र हेली मंडी के जटौली में आज स्कूल में पढऩे वाले नन्हें-नन्हें छात्र कस्सी तसले तथा झाड़ू हाथों में लेकर पढ़ाई करने की बजाय स्कूल की साफ -सफ ाई व्यवस्था में जुटे हुए हैं। जिससे पता चलता है कि सरकारी स्कूलों का रिजल्ट खराब क्यों आता है। स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापक आज छोटे-छोटे बच्चों से मजदूरों की तरह काम ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार जब इस काम की सूचना बच्चों के अभिभावकों को मिली तो, उन्होंने वीडियो बनाकर अध्यापकों की कारगुजारियों को उजागर करने का प्रयास किया, जिसपर अधयापकों द्वारा पाठ पढ़ाया जाने लगा और प्रधानमंत्री के सफाई व्यवस्था से जोड़ते हुए उन्हें बातें बोलने लगे।

इस तरह खुद का बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन अभिभावकों के गुस्से के सामने जब एक न चली तो दोबारा इस तरह की हरकत नहीं करने की बात कहते हुए अभिभावकों को आश्वासन देकर मामला शांत करने का प्रयास किया गया। अभिभावकों ने इस मामले में वीडियो बनाकर इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर डालकर अध्यापकों के खिलाफ  कार्रवाई करने की मांग करते हुए सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे पर तमाम तरह के सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। अभिभावकों ने बताया कि इस मामले की पूरी जांच पड़ताल के लिए मौलिक शिक्षा खंड अधिकारी को लिखित शिकायत दी गई व निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। वहीं इस विषय जिला शिक्षा विभाग व मौलिक शिक्षा खंड के अधिकारियों से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका। 

Shivam