राम रहीम के 8 अनुयायियों ने की एेसी हरकत, पुलिस ने गाड़ी सहित हिरासत में लिया

6/25/2018 5:08:12 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): गुरमीत राम रहीम के आठ अनुयायियों और उनकी गाड़ी को उस वक्त पुलिस ने हिरासत में ले लिया जब वे रोहतक की सुनारिया जेल से लगभग दो किलोमीटर दूर रोहतक-हिसार बाईपास पर जेल की तरफ मुंह करके मात्था टेक रहे थे। बाद में इन आठ अनुयायियों को जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने अनुयायियों को हिरासत में लेने का कारण कानून व्यवस्था में बाधा पहुंचाना बताया। मामला रविवार का है। हालांकि हिरासत में लिए जाने वाले अनुयायी तो सामने नहीं आए, लेकिन पुलिस का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था।

शिवाजी कालोनी थाना प्रभारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम के आठ अनुयायी रोहतक हिसार बाईपास पर सुनारियां जेल की तरफ मुहं करके मात्था टेक रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गाडी सहित हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि अगर इस तरह अनुयायी यहां पहुंचते रहे और इस तरह की हरकत करते रहे तो यहां पर भारी संख्या में अनुयायी पहुंचना शुरू हो जाएंगे। कोई अप्रिय घटना न घटे इससे पहले ही पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

उल्लेखनीय है कि राम रहीम साध्वी यौन शोषण मामले में सुनारिया जेल में बीस साल की सजा काट रहे हैं। सुनारियां जेल की सुरक्षा चाक चौबंद की गई है। वहीं आज राम रहीम से उनकी पत्नी हरदीप कौर, मां नसीब कौर, पुत्रवधु हुसनप्रीत, दामाद सनेनित और बेटी चरणप्रीत भी मुलाकात के लिए सुनारियां जेल उनसे मुलाकात करने पहुंचे।
अनुयायी सचिन का कहना है कि राम रहीम के जो अनुयायी है वे जेल से करीब दो किलोमीटर दूर अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहे थे। पुलिस को इससे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। अनुयायी कानून का पूरा सम्मान करते हैं। पुलिस लोगों को हिरासत में लेकर गलत कर रही है। 

Nisha Bhardwaj