जो नेता झुकते थे कभी राम रहीम के आगे, आज उन्हें ''बाबा'' का नाम सुनना भी गवारा नहीं

9/1/2017 5:52:13 PM

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): बलात्कारी बाबा राम रहीम को 51 लाख डोनेशन देने वाले हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को अब बाबा का नाम सुनना भी गवारा नहीं है। राम रहीम का नाम सुनते ही शिक्षा मंत्री बचकर चलने लगते हैं। आज शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा पर्यटन दिवस पर बहादुरगढ़ आए थे। यहां रामबिलास शर्मा से राम रहीम को लेकर सवाल किया गया तो पूरा सवाल सुने बिना ही शिक्षा मंत्री आगे बढ़ गए। रामबिलास शर्मा बाबा के भक्तों पर धारा 144 नहीं लगाने के बयान को लेकर भी विवादों में रह चुके हैं।

रामबिलास शर्मा ने जाट आरक्षण पर हाइकोर्ट के फैसले पर कहा कि सरकार हाइकोर्ट के दिशानिर्देश के अनुसार काम करेगी। रामबिलास शर्मा ने हाइकोर्ट के फैसले से संकट में आए जेबीटी गेस्ट टीचरों को राहत देने वाली बात भी कही है। उन्होंने कहा कि मंगलवार तक गेस्ट जेबीटी को लेकर फैसला कर लिया जाएगा। सरकार की मंशा किसी का रोजगार छिनने की नहीं है। रामबिलास शर्मा ने पर्यटन दिवस पर हरियाणावासियों को बधाई भी दी और बताया कि हरियाणा में पर्यटन तेजी से विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्विट्ज़रलैंड के साथ पर्यटन को लेकर जल्द एमओयू भी साइन किया जाएगा। रामबिलास ने गोरैया पर्यटन केंद्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात भी की।