आपकी सुविधा के लिए गुरुग्राम GMDA ने बनाया 'ONE मैप गुरुग्राम'(video)

3/20/2018 11:45:33 PM

गुरूग्राम(सतीश): साइबर सिटी गुरुग्राम की जानकारी के लिए अब दर दर भटकने की जरूरत नहीं है। आम जनता की शिकायत या क्वेरी स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, पुलिस, हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी और जिला प्रशासन से संबंधित है तो वन मैप गुरुग्राम के जरिए समस्याओं का समाधान हो सकता है। जीएमडीए यानी गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन अथॉरिटी ने पूरे गुरुग्राम का वनमैप सर्वे कराया है।



जीएमडीए के सीईओ वी उमाशंकर ने बताया कि पहले गूगल मैप के सहारे गुरुग्राम की आधी अधूरी जानकारी ली जाती थी, अब वन मैप के सहारे गुरुग्राम के कई विभाग की जानकारी आसानी से मिल जाएगी इतना ही नही आप अपनी शिकायत और सुझाव भी इसके सहारे दे सकते हंै। जीएमडीए ने वनमैप गुरुग्राम बनाया है, जिसके तहत पूरे गुरुग्राम की ड्रोन कैमरे से मैपिंग कराई जा रही है।



जीएमडीए के सीईओ ने एक प्रेजेंटेशन भी दिया जिसमें वनमैप कैसे काम करेगा और लोगों को इसी कितना फायदा होगा यह बताया गया है। जीएमडीए की माने तो वन मैप अप्रैल के अंत तक काम करना शुरू कर देगा। अब देखना होगा कि वनमैप के लोगों को कितना फायदा पहुंचता है।

Punjab Kesari