गुरनाम सिंह चढूनी की हुंकार, बोले- 5 रास्तों से दिल्ली कूच करेंगे किसान

11/23/2020 9:47:05 AM

जींद (अनिल कुमार): केंद्र के तीन कृषि कानूनों पर किसान और सरकार लगातार आमने सामने है। किसान संगठन 26 नवंबर को दिल्ली कूच के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। जींद पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने ऐलान किया है कि किसान 26 नवंबर को 5 रास्तों से दिल्ली में एंट्री करेंगे। चार रास्ते हरियाणा से होंगे, जबकि एक उत्तर प्रदेश की तरफ से होगा।



गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि किसान संगठन कृषि के तीन कानूनों के खिलाफ लगातार लामबद्ध है। हम दो दिन से हरियाणा की जाटलैंड जींद में है, क्योंकि यहां के किसान क्रांतिकारी है। हम 26 नवंबर को दिल्ली में प्रवेश करेंगे और तीन कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।  

उन्होंने कहा कि हम हरियाणा से चार रास्तों जिसमें रोहतक रोड, करनाल रोड, गुरुग्राम रोड और एयर आगरा रोड से प्रवेश करेंगे, जबकि यूपी के बरेली से एंट्री करेंगे। सरकार रैली करे और चुनाव करे तो कोरोना नहीं लगता और किसान कुछ करे तो कोरोना आड़े आ जाता है। हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि देखते हैं कि पहले हमारे शरीर टूटते हैं या सरकार के लट्ठ। 

vinod kumar