गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष पर शहीदी यात्रा पहुंची गुरुग्राम

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 10:59 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शहीदी यात्रा के आज गुरुग्राम आगमन हुआ। इस अवसर पर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह व गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान शेरदिल सिद्धू ने सिख संगत के साथ यात्रा का स्वागत कर आर्शीवाद लिया। उल्लेखनीय है कि गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान, शिक्षाओं और मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रतीक इस महती यात्रा को केंद्रीय विद्युत व आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार की सुबह फरीदाबाद से गुरुग्राम के लिए रवाना किया था। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पंज प्यारो की अगुवाई में यात्रा के डीएलएफ फेज 1 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आगमन पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने मत्था टेका और अरदास लगाई। इस अवसर पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान शेरदिल सिद्धू एवं अन्य पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह तथा विधायक श्री मुकेश शर्मा को सिरोपा देकर सम्मानित किया। 

 

15 नवंबर को यह यात्रा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से प्रातः 10 बजे साउथ सिटी 1 के लिए प्रस्थान करेगी, उसके उपरांत सेक्टर 39 होते हुए सेक्टर 46 में रात्रि ठहराव करेगी। 16 नवंबर की सुबह करीब 9:30 बजे रेवाड़ी जिले के लिए रवाना होगी। यह यात्रा आगे विभिन्न जिलों से होती हुई 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचेगी, जहां राज्य स्तरीय भव्य समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।

 

इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद सुमित कुमार, एसडीएम बादशाहपुर संजीव सिंगला, एसीपी अमित भाटिया, डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य अरविंदर पाल सिंह, गगनदीप कौर, सरदार शेरदिल सिंह सिद्धू, भूपेंद्र सिंह सचदेवा, बलजीत सिंह भाटिया, मंजीत सिंह ऑबरॉय, एच एस कोहली, हरदर्शन सिंह सहित सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static