पासपोर्ट सत्यापन रिपोर्ट निपटाने में गुरुग्राम, फरीदाबाद व कैथल के थाने अव्वल

3/5/2018 11:14:16 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा राज्य में पासपोर्ट सत्यापन रिपोर्ट को निपटाने के लिए डिजीटलीकरण की कार्यप्रणाली के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले 3 जिलों नामत: गुरुग्राम, फरीदाबाद और कैथल के 3 थानों का चयन किया गया। चुने गए इन 3 जिलों के 3 थानों के कर्मचारियों को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार दिया गया। जिसमें उन्हें प्रशंसा पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।  

यह जानकारी पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य द्वारा पासपोर्ट सत्यापन रिपोर्ट को निपटाने के लिए डिजीटलीकरण की कार्य प्रणाली शुरू की हुई है। जिससे पासपोर्ट सत्यापन रिपोर्ट औसत समय में कम से कम समय में की जा सकें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पासपोर्ट सत्यापन रिपोर्ट भेजने के लिए राज्य के 9 दिनों का औसत समय है, जिन जिलों में सबसे ज्यादा पासपोर्ट तथा जिले के जिस थाने ने तय समय से कम समय सीमा में पासपोर्ट सत्यापन किए हैं उनके गुरुग्राम, फरीदाबाद व कैथल हैं।