गुरुग्राम के डीसी ने की नई पहल, शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाया सहनशीलता का पाठ

4/22/2018 1:37:01 PM

गुरूग्राम(सतीश कुमार):  प्रदेश में लगातार घट रहे लिगांनुपात के चलते गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के चलते डीसी सोहना के दमदमा गांव में स्थित सरकारी स्कूल पहुचे। वहां उन्होंने एक टीचर की भूमिका निभाते हुए कक्षा में जाकर बच्चों को सहनशीलता का पाठ पढ़ाया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अब हरियाणा के स्कूलों में लिंगानुपात और संवेदनशीलता का पाठ पढ़ाने की सेल्फी विथ डॉटर क्लासेज की तैयारी हो रही है। बच्चों को इसकी जानकारी होना जरूरी है। सेल्फी विथ डॉटर क्लासेज की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रोपोजल को तैयार कर जल्द ही उच्च अधिकारियों के पास भेजा जाएगा।

Rakhi Yadav