अब रुपयों के अभाव में भी नहीं रुकेंगी रक्त जांच, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने शुरू की लैब
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 03:44 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): समाज सेवा के लिए सदैव आगे रहने वाली सिख संगत ने आज एक बार फिर इस सेवा कार्य में एक और कदम बढ़ाया है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की देखरेख में एक ब्लड टेस्ट लैब की शुरूआत की गई है। इस लैब में बेहद ही नाममात्र के शुल्क पर रक्त जांच की जाएगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
खास बात यह होगी कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को इस रक्त जांच लैब में निशुल्क सेवा मिलेगी। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों की मानें तो किसी भी व्यक्ति को इलाज के लिए परेशान नहीं होना होगा। लैब संचालक राज कुमार राघव की मानें तो इलाज के दौरान सबसे ज्यादा खर्च रक्त जांच में आता है। अब बेहद ही नाममात्र के शुल्क पर यह जांच की जाएगी। सिविल लाइन्स स्थित गुरुद्वारा के पास ही राघव लैब के नाम से इसकी शुरूआत की गई है।
इस अवसर पर आई सिख संगत ने कहा कि संगत पूरी तरह से ही सेवा कार्यों में रही है। समाज को सही दिशा में लाने के लिए जब भी जरूरत पड़ी है तो सिख संगत सदैव आगे रही है। अब इस पुनीत कार्य में भी सिख संगत आगे आई है। आशा है कि इससे हर जरूरतमंद को मदद मिलेगी।
फिलहाल इस लैब की शुरूआत गुरुद्वारे के पास की गई है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का कहना है कि इस तरह के सेवा कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे।