गुरुग्राम बना CBSE का नया जोन, इन 12 जिलों के स्कूल होंगे शामिल

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 03:42 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने विद्यार्थियों की सुविधा और कार्यभार कम करने के उद्देश्य से गुरुग्राम में नया जोन स्थापित किया है। यह रीजनल कार्यालय गुरुग्राम के सेक्टर-34 में बनाया गया है और 1 सितंबर से औपचारिक रूप से कार्य शुरू कर देगा।

अब तक हरियाणा के सभी जिले पंचकूला जोन से जुड़े हुए थे। लगातार बढ़ते कार्यभार और दूरी की समस्या के कारण गुरुग्राम में नया जोन स्थापित करने का निर्णय लिया गया। नई व्यवस्था के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं से संबंधित सभी कार्यवाही, परिणाम जारी करना और अन्य प्रशासनिक कार्य गुरुग्राम कार्यालय से ही होंगे। 

CBSE ने मान्यता प्राप्त स्कूलों को पत्र भेजकर सूचित किया है कि अब वे पंचकूला की बजाय गुरुग्राम कार्यालय से संपर्क करें। CBSE जिला समन्वयक प्रेम कुमार ओझा ने बताया कि गुरुग्राम जोन बनने से विद्यार्थियों और स्कूलों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि अब उन्हें परीक्षा और बोर्ड से जुड़े कार्यों के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

गुरुग्राम जोन से जुड़े ये जिले

इस नए जोन में हरियाणा के 12 जिलों को शामिल किया गया है। जिनमें सोनीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, नूंह और पलवल शामिल हैं। कार्यलय 1 सितंबर से कार्य सुचारु करेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static