गुरुग्राम के कारोबारी का लश्कर से संबंध!, ईडी ने जांच में अटैच की प्रोपर्टी

3/12/2019 9:21:43 PM

गुरूग्राम(मोहित): गुरुग्राम में कथित रूप से आतंकी संगठनों के लिए काम करने वाले हवाला करोबारी जहूर वाटनी की प्रोपर्टी ईडी ने जांच में अटैच की है। बताया जा रहा है कि जहूर गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-2 में एल-25/4 अपने परिवार के साथ रहता था। जहां एनआईए की टीम लगातार इस मामले में जहूर की जांच करने में जुटी थी। एनआईए को सूचना मिली थी कि जहूर वाटनी का लश्कर ए तैयबा जैसे आंतकी संगठनों के साथ संबंध है। वहीं हाफिज सईद, हिजबुल मुजाहिद्दीन औऱ सैयद सलउद्दीन जैसे आंतकियों के साथ वाटनी के संबंध बताए जाते हैं।  वहीं ईडी को ये जानकारी मिली थी कि जो प्रोपर्टी खरदी गई है वो टेरर फंडिंग के रुपयों से खरीदी गई है। फिलहाल इसके अलावा देश के कई इलाकों में जहूर की प्रोपर्टी को अटैच किया गया है। 

Shivam