गलत सूचना देकर रुपए ऐंठने पर जिला खेल अधिकारी पर मामला दर्ज

6/1/2018 10:20:15 AM

गुरुग्राम(सतीश राघव): गलत सूचना देकर 75 हजार रुपए एेंठने पर जिला खेल अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल हरियाणा की पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान अनुसूचित जाति के बच्चों को खेलों में बढ़ावा देने के लिए योजना बनाई गई थी। इसका लाभ उन बच्चों को मिलना था। जिनके परिवार की सालाना आय दो लाख रुपए से कम हो। 

जिला खेल अधिकारी परसराम उस समय कोच हुआ करते थे। उन्होंने जान-बूझकर गलत सूचना दी और योजना का लाभ अपने दो बच्चों को दिलवा दिया था। लगभग 75 हजार रुपए सरकार से योजना के तहत लिए थे। जिन पर अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब जांच के बाद ही सामने आएगा कि सरकारी स्कीम में धोखाधड़ी का ये खेल कब से चल रहा था और इस खेल में कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Nisha Bhardwaj