गुरुग्राम : एक बार फिर आफत बनकर बरसे इंद्रदेव, प्रशासन के दावों की खुली पोल

8/3/2019 3:53:46 PM

गुरुग्राम (मोहित कुमार): शुक्रवार को दोपहर को हुई मूसलाधार बारिश एक बार फिर साइबर सिटी के लोगों के लिए आफत की बारिश साबित हुई।



दरअसल गुरुग्राम में तेज बारिश जैसे ही थमी वैसे ही जिला प्रशासन के तमाम दावे बारिश के तेज़ पानी में बहते नजर आए।



बरसात से कहीं बेसमेंट में मिट्टी के कटाव के बाद 3 से 4 गाड़िया मिट्टी के गड्ढे में समा गई तो कहीं हाल ही में बने अंडर पास में पानी से लबालब हो गए।



बता दें कि उद्योगविहार इलाके में बेसमेंट खोदी जा रही थी तभी मिट्टी के कटाव के चलते दीवार गिर गई। जिसके साथ आस पास खड़ी गाड़िया एक-एक कर बेसमेंट में गिर गई।



वहीं एमजी रोड पर तेज़ बारिश और बहते पानी ने वहां गुजरने वाले लोगों की धड़कनों को तेज कर दिया। वहीं इस मामले में एनएचएआई अधिकारियों की मानें उनका कहना था कि एमजी रोड अंडर पास को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है और रिपेयरिंग के बाद ही इसे दौबारा वाहनों के लिए खोला जाएगा।



जिसके बाद वहां से गुजरे वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।



जानकारी के अनुसार बीते साल हीरो होंडा चौक अंडर पास में पानी भरा तो जिला प्रशासन ने इसको सुनिश्चित कर दिया था, लेकिन फिर से हुई बरसात ने वाहन चालकों को फिर से डरा दिया।



इस मॉनसून ने जिला प्रशासन के तमाम योजनाओं पर पानी फेर जमीनी हकीकत जरूर बयां कर दी है।

Edited By

Naveen Dalal