कोरोना की दहशतः गुरुग्राम में महिला दिवस पर होने वाली मैराथन स्थगित

3/5/2020 4:33:31 PM

गुरूग्राम: दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस को लेकर आगामी 8 मार्च को आयोजित किए जाने वाले गुरुग्राम मैराथन 2020 को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है।ये जानकारी खुद सी.एम मनोहर लाल खट्टर ने दी। 

— Manohar Lal (@mlkhattar) March 5, 2020

सीएम मनोहर लाल ट्वीट कर लिखा 'आगामी 8 मार्च को आयोजित किए जाने वाले #GurugramMarathon2020 को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। दुनिया भर के विशेषज्ञों ने #COVID19 के दृष्टिगत mass gathering से परहेज़ की सलाह दी है, इसलिए स्थिति सामान्य होने के बाद मैराथन आयोजित किया जाएगा'।

आपको बता दें कि आज गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में 14 विदेशी नागरिक भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोगों में कोरोना के शुरूवाती लक्षण देखे गए है। डॉक्टरों द्वारा सबके टैस्ट करवा लिए गए है रिर्पोट आने पर पुष्टि की जाएगी।  इससे पहले यहीं के रहने वाले लड़के को कॅरोना वायरस  होने की पुष्टि की गई है।  

Isha