मैक्स अस्पताल की लापरवाही से मरीज की मौत, परिजनों ने PM से लगाई न्याय की गुहार (Video)

6/26/2018 10:38:19 AM

गुरुग्राम (सतीश राघव): साइबर सिटी गुरुग्राम में मैक्स हेल्थकेयर अस्पताल की लापरवाही सामने आई है। अस्पताल की लापरवाही के कारण ह्दय रोगी महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में खूब बवाल किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि इंफेक्शन की वजह से मरीज की मौत हुई है। वहीं परिजनों ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने पहले 4 लाख का खर्चा बताया था लेकिन बाद में अस्पताल का 12 दिन का बिल करीब 16 लाख तक पहुंच गया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी है अौर साथ ही प्रधानमंत्री को ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार रांची झारखंड की रहने वाली 52 साल की नीलम को हार्ट की शिकायत थी जिन्हें मैक्स अस्पताल सुशांतलोक में डॉक्टरों से बात करने के बाद दाखिल कराया गया था। अस्पताल प्रबंधन ने पहले चार लाख का खर्चा बताया था लेकिन बाद में अस्पताल का बिल करीब 16 लाख तक पहुंच गया। मृतक के परिजनों को मैक्स प्रबंधन ने बताया कि उनके मरीज की मौत इंफेक्शन की वजह से हुई है। 

परिजनों का आरोप है कि आईसीयू में दाखिल मरीजों के परिजन बाहर से जूता चप्पल पहन कर जाते हैं। जबकि आईसीयू में साफ सफाई और बाहर से जूता चप्पल, संक्रमित कपड़ों के साथ जाने की इजाजत नहीं होती। लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण कोई भी आईसीयू में दाखिल हो रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि जब परिजनों ने हंगामा शुरू किया तो अस्पताल प्रबंधन ने अपने लेटर हेड पर लिख कर दे दिया कि कोई भी मरीज का अटेंडेंट किसी भी हालत में आईसीयू में दाखिल हो सकता है।

परिजनों की माने तो उनके मरीज की मौत अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से हुई है। इस बाबत परिजनों ने एक लिखित शिकायत स्वास्थ्य विभाग और गुरुग्राम पुलिस को की है। साथ ही प्रधानमंत्री को ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई है ऐसे में हकीकत तो जांच के बाद ही पता चलेगी लेकिन एक बात तो साफ है कि निजी अस्पतालों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है।

Nisha Bhardwaj