पहली बारिश से फूले पुलिस विभाग के हाथ-पांव, रद्द की छुट्टियां

7/6/2019 4:12:43 PM

गुरुग्राम (गौरव तिवारी): मानसून की पहली बरसात ने गुरुग्राम के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया, जिससे पुलिस विभाग के हाथ पांव फूल गए हैं। गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर मोहमद अकील अहमद ने आनन-फानन में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। पुलिस ने वाटरलॉगिंग वाले दर्जनों स्थानों का चयन कर ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल तैनात करने का आदेश भी जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि साइबर सिटी में बारिश के बाद जाम का झाम हटने का नाम नहीं ले रहा। गुरुग्राम पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है किबारिश के दौरान किसी तरह की जल्दबाजी न करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। वैसे तो गुरुग्राम में आए दिन जाम की समस्या होती है, लेकिन बारिश होने के बाद जलभराव और महजाम से भी लोगों को जूझना पड़ता है।

हालांकि प्रदेश सरकार महाजाम से निपटने के लिए कई तरीके अपना चुकी है। लेकिन सबका नतीजा अब तक शून्य ही रहा है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार पुलिस की ये मुस्तैदी कितनी कारगर साबित होती है।

Shivam