पुलिस ने नष्ट किए बरामद गांजा, चरस व स्मैक

6/23/2022 8:23:50 PM

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): गुड़गांव पुलिस व पलवल पुलिस द्वारा बरामद किए गए गांजा, चरस व स्मैक को गुरुवार को पुलिस के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में बायोटिक वेस्ट लिमिटेड कंपनी सेक्टर-37 इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में नष्ट किया गया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर गुडग़ांव एवं मादक पदार्थ कमेेटी की अध्यक्षा कला रामचन्द्रन, एडीजीपी साउथ रेंज डाक्टर एम रवि किरण, डीसीपी हेडक्वार्टर आस्था मोदी, एसपी नूंह वरूण सिंगला, एसपी पलवल राजेश दुग्गल, डीसीपी क्राइम गुडग़ांव राजीव देशवाल भी उपस्थित रहे।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/GurugramKesari पर क्लिक करें।



पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि नशे के विरुद्ध प्रदेश भर में चल रहे नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान के दौरान गुडग़ांव पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में बरामद किए गए मादक पदार्थों को गुरुवार को नष्ट किया गया। जिनमें 652.40 किलोग्राम गांजा, 15.67 ग्राम चरस व 118.2 ग्राम स्मैक को नष्ट किया गया। जिला पलवल से लाए गए 2102 किलोग्राम गांजा भी इसमें शामिल रहा। पुलिस कमिश्नर कला रामचन्द्रन ने बताया कि आगामी 26 जून को इंटरनेशनल एंटी ड्रग्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में 12 जून से 26 जून तक मादक पदार्थ के सेवन के दुष्परिणामों एवं अवैध मादक पदार्थों के व्यापार के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
 

Content Writer

Pawan Kumar Sethi