गुरूग्राम को आज मिलेगी पहली महिला पुलिस प्रमुख

2/15/2022 11:50:32 AM

गुरूग्राम: हरियाणा कैडर की 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन आज शहर के पुलिस आयुक्त का पदभार ग्रहण करेंगी और इस तरह मिलेनियम सिटी को उसकी पहली महिला पुलिस प्रमुख मिलेगी। रामचंद्रन निवर्तमान पुलिस आयुक्त के के राव से पदभार ग्रहण करेंगी। राव का गुरूग्राम के समीप भोंडसी में पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र में तबादला कर दिया गया है।

रामचंद्रन ने कहा, ‘‘ जब मैं गुड़गांव पुलिस से जुडूंगी और अपनी टीम से मिलूंगी तब मैं अपनी विस्तृत योजना बताऊंगी लेकिन पुलिस व्यवस्था मजबूत करने का मेरा मूलभूत लक्ष्य बहुत स्पष्ट है। पुलिसकर्मी के तौर पर मैं सुनिश्चित करूंगी कि पूरा पुलिस बल शहर को और उसके बाशिंदों को सुरक्षित करने की दिशा में काम करे।

रामचंद्रन रेवाड़ी, फतेहाबाद और पंचकूला जिलों में पुलिस अधीक्षक रह चुकी हैं। वह 2001 से खुफिया ब्यूरो में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थीं तथा 2017 से 2020 तक उन्होंने मेघालय में पूर्वोत्तर पुलिस अकादमी की अगुवाई की थी। वह अगस्त, 2020 में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( महिलाओं के विरूद्ध अपराध शाखा एवं सतर्कता) अपने गृह कैडर में लौटी थीं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha